बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?

श्रीकृष्ण दूध पीने में नखरे दिखाते हैं। तब मां यशोदा उन्हें ये कहकर बहलाती हैं कि अगर वो रोज दूध पिएंगे तो उनकी चोटी बलराम की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी। उसे रोज नहलाया जाएगा और गूंथा जाएगा। जिससे चोटी किसी नागिन की तरह जमीन पर लोटने लगेगी। कृष्ण ये बात सुनकर खुश हो जाते हैं और इस लोभ के चलते श्रीकृष्ण कच्चा दूध पीने के लिए तैयार हो जाते हैं।


4